जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग व सिंचाई से जुड़े विभागों की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
हार्ड एरिया ब्लॉक गैसड़ी,पचपेड़वा, हरैया सरघरवा , तुलसीपुर में खेतों तक पानी पहुंचाए जाने को जिलाधिकारी की नवीन पहल , खेत तालाब से ड्रिप सिंचाई को जोड़कर खेतों तक पहुंचेगा पानी
हार्ड एरिया ब्लॉक में खेत तालाब योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक किसानों को योजना का दिया जाए लाभ , खेत तालाबों को नहरों से जोड़ने की बनाए कार्ययोजना जिलाधिकारी
बलरामपुर।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में फसल बुवाई के दौरान विशेषकर जनपद के हार्ड एरिया ब्लॉक हरैया सतघरवा , तुलसीपुर,गैसड़ी , पचपेड़वा में खेतों तक पानी पहुंचाएं जाना सुनिश्चित किए जाने को सिंचाई विभाग एवं सिंचाई से संबंधित विभागों की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के चार विकासखंड हरैया सतघरवा,तुलसीपुर,गैसड़ी , पचपेड़वा ब्लॉक में बोरिंग सफल न होने से फसलों की सिंचाई हेतु कृषकों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा लहरों में पूरी क्षमता के साथ खेतों तक पानी पहुंचाया जाए,उन्होंने कहा कि गूल के माध्यम से नहरों से तालाबों तक पानी पहुंचाया जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की खेत तालाब योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक के इच्छुक के किसानों को योजना का लाभ दिया जाए।हार्ड एरिया ब्लॉक में खेतों तक पानी पहुंचने को जिलाधिकारी की नवीन पहल पर खेत तालाब को ड्रिप इरीगेशन के साथ जोड़ा जाएगा , जिससे किसानों को फसलों के लिए पानी की कमी नहीं होगी।उन्होंने चित्तौड़गढ़ जलाशय से निकलने वाले माइनर से भरे जाने तालाबों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया , जिससे कि ज्यादा से ज्यादा तालाबों का प्रयोग सिंचाई के लिए किया जा सकें।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, उपनिदेशक कृषि, नहर विभाग के समस्त अधिशासी अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।