महाविद्यालयों,संस्थाओं को उपलब्ध कराया गया स्मार्टफोन,टैबलेट
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में महाविद्यालयों,संस्थाओं को स्मार्टफोन टैबलेट उपलब्ध कराया गया। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को इस योजना का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।जिसके क्रम में उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय व सहायक प्रबन्धक उद्योग अखिलेश कुमार सिंह द्वारा 400 स्मार्टफोन व 80 टैबलेट कोषागार कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त कर सम्बंधित महाविद्यालय को उपलब्ध कराया गया। शेष महाविद्यालय,संस्थानों से डिजिशक्ति पोर्टल पर डिवाइस की मांग प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।