सामुदायिक शौचालय नथनापुर में बंद ताला शासन की मन्शा को चिढ़ा रहा है मुंह
1 min readरिपोर्ट – के के यादव
बाराबंकी।एक ओर सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाकर स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों के बने सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले स्वच्छ भारत की मंशा को मुंह चिढ़ा रहे हैं । जी हां चौकिए नहीं इसकी यदि जमीनी हकीकत देखना है तो विकासखंड रामनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर महा सिंह अंतर्गत नथनापुर का निरीक्षण कर लीजिए सारी हकीकत खुलकर सामने आ जाएगी जहां पर बने शौचालय में केयर ट्रेकर की घोर लापरवाही के चलते जहां गंदगी का साम्राज्य व्याप्त होने के साथ ही साथ पानी आदि की कोई व्यवस्था नहीं है जिसमें बंद ताले के खुलने की कभी नौबत नहीं आती है जिसका आलम है कि ग्रामीण खुले में शौच जाने को विवश हो रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि नथनापुर में शौचालय तो बना है जिसमें हर समय ताला लटकता देखा जा रहा है जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से सरकार की इस मन्सा पर पानी फिरता नजर आ रहा है यही नहीं जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों के ताले खुलने की नौबत नहीं आती है जिससे शासन की यज्ञ मन्सा दम तोड़ती हुई नजर आ रही है इसके संबंध में ग्रामीणों ने सीडीओ से शिकायत करके बंद ताले को खुलवाए जाने की गुहार लगाई है।