पल्स पोलियो अभियान की जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार पोलियो जैसे गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए 08 दिसंबर 2024 से विशेष पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ किया जा रहा है ।इस अभियान में बूथ दिवस 08 दिसंबर के दिन बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। उसके बाद 09 दिसंबर से घर-घर जाकर पोलियो टीमों द्वारा बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी।इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला , डॉ सिंधु , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा , जिला वैक्सीन कोर्ट से मैनेजर श्याम मिश्रा यूनिसेफ डीएमसी शिखा श्रीवास्तव एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों से चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।