Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने कूटरचित वीजा बनाकर धोखाधड़ी कर रुपये हड़प करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर। वादी मुकदमा शकील अहमद पुत्र असगर अली निवासी ग्राम रेहरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 219/2024 धारा 406,506,420 भा0द0वि0 मे थाना कोतवाली उतरौला पर दिनाँक 13.10.2024 को विरुद्ध मो0 ताहिर खान पुत्र रईस जमीर अहमद खान निवासी मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुर्जुग जनपद बलरामपुर व हाल पता सिफा हॉस्पिटल के सामने डुमरियागंज रोड थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर, ताहिर अली पुत्र मुनव्वर अली निवासी नयानगर विशुनपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर पंजीकृत हुआ।दौरान विवेचना पाया गया कि नामित अभियुक्त मो0 ताहिर खान व ताहिर अली ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर वादी मुकदमा के साथ साथ अन्य कई लोगों के साथ कुवैत का वीजा बनवाने के नाम पर धोखे से चार लाख पैंतीस हजार रुपये हड़प लिया है व कूटरचित वीजा तैयार कर पीड़ितों से मेडिकल कराये जाने के नाम पर 50,000 एवं मेडिकल में फेल हो जाने पर पुन:1,00000रु/- मांग किये जाने पर अभियुक्त गणों को दिया गया है । अभियुक्त गणो द्वारा दिये गये वीजा की दूतावास से सत्यापन कराये जाने पर सभी वीजा कूटरचित पाये गये, तमामी विवेचना से अभियुक्तगण मो0 आरिफ पुत्र मो0 रईश उर्फ जमीर अहमद खां,मो0 अहमद पुत्र मो0 हनीफ निवासी गण मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम लालगंज उतरौला जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश मे आया जिन्होने मो0 ताहिर के कहने पर वादी मुकदमा व अन्य पीड़ितो को लखनऊ ले जाकर उनका मेडिकल कराया था, व मुकदमे से संकलित साक्ष्य के आधार पर धारा 467,468,471,120बी भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी । अभियुक्त मो0 ताहिर पुत्र मो0 रईश उर्फ जमीर अहमद खां निवासी मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम लालगंज उतरौला जनपद बलरामपुर वर्तमान समय मे दुबई मे है जिनके बैंक खातों की जानकारी कर बैंक खाता सीज करने व वीजा कैन्सिलेशन कराने के संबंध मे कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त मो0 ताहिर पुत्र मो0 रईश उर्फ जमीर अहमद खां उपरोक्त को प्रत्यर्पण कर गिरफ्तारी की जायेगी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.11.2024 को थाना कोतवाली उतरौला में उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्ता मय टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0 मु0अ0सं0 219/2024 धारा 406,506,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 में नामित अभियुक्त ताहिर अली पुत्र मुनव्वर अली निवासी नयानगर विशुनपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर व प्रकाश में आये अभियुक्तगण मो0 आरिफ पुत्र मो0 रईश उर्फ जमीर अहमद खां,मो0 अहमद पुत्र मो0 हनीफ निवासी गण मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम लालगंज उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया । विवेचना पश्चात प्रकाश में आये अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि सभी लोग मिलकर वीजा बनाने का कार्य करते है । शकील अहमद पुत्र अजगर अली निवासी तुलसीपुर में कुवैत का बीजा बनवाने के लिए बात चीत की थी कुल पांच बीजा चार लाख पैतीस हजार रुपये लिया गया था व डेढ़ लाख मेडिकल कराने के नाम पर पुन: लिया गया था अभियुक्तगणों द्वारा मेडिकल न होने पर पच्चास हजार रुपये वादी मुकदमा शकील अहमद को वापस कर दिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त गणों ने बताया कि मोहम्मद ताहिर पुत्र रईश उर्फ जमील अहमद खान निवासी मझौवा कुर्थुवा के कहने पर हम लोगों ने शकील अहमद आदि कुल पांच लोगों का मेडिकल लखनऊ ले जाकर कराया था ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.