सऊदी अरब भेजने के नाम पर बड़ा खेला ड्राइवरी का वीजा देकर कराया गया मेंटल हॉस्पिटल के मरीजो के केयरटेकर का काम
1 min readसंवाददाता-शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाले अछेछा गांव निवासी सदाब पुत्र मोहम्मद सगीर को सऊदी अरब भेजनें नाम पर फरहत मो असहद निवासी भयारा थाना जहांगीराबाद अरब भिजवाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपए लेकर ड्राइवरी का वीजा दिया था 12 अक्टूबर 2024 सादाब पुत्र सगीर सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए सऊदी अरब के मदीना शहर में सादाब जब पहुंचे तो उन्हें गाड़ी चलाने के बजाय मेंटल हॉस्पिटल के मरीजो के केयरटेकर का काम सौपा गया जिसमें मेंटल मरीजों का नहलाना धुलाना और उनकी पैंपर्स बदलना तथा नाखून काटने जैसे काम दिए गए इस संबंध में जब शादाब ने इसका विरोध किया तब भयारा निवासी फरहत का भाई जो कि सऊदी अरब में काफी समय से रह रहा था और उसी के पास सादाब पहुंचे थे उसने सादाब को काफी डराया धमकाया और केयरटेकर का कामना करने के लिए प्रेरित किया इनकार करने पर मारा पीटा तथा शादाब से कहने लगा कि जब अगर तुमको यहां नहीं रहना है तो दो हजार रियल देकर अपनी वापसी की तैयारी करो ₹ 2000 दो हजार देकर वापसी की तैयारी की लेकिन 2000 रियाल लेने के बाद रफत ने इस मामले में अपना हाथ खींच लिया और कहां हम इस मामले में अब कुछ नहीं कर सकते हैं हुकूमत जैसा चाहेगी वैसा तुम्हारे साथ करेगी।
आखिर मेहनत मजदूरी करके दो-दो पैसा जोड़ने के बाद सऊदी अरब रोजी रोटी की तलाश में गए शादाब के पास खाने तक के पैसे नहीं रह गए थे जिसके चलते सादाब बहुत परेशान थे उन्होंने अपने एक करीबी रिश्तेदार को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी और मदद की गौहर लगाइए करीबी रिश्तेदार सऊदी अरब के तायेफ शहर में रह रहे थे शादाब के हालात सुनने के बाद उन्होंने तुरंत मदद करने के लिए खड़े हो गए और शादाब को इस मुश्किल घड़ी में जो की एक महीना 18 दिन मुश्किल में रहे शादाब को पैसे देकर सादाब को इंडिया भिजवा दिया काफी परेशान हालत होकर शादाब ने अपने स्थानीय थाना जहांगीराबाद पर तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी अभय मौर्य ने इस मामले में बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है विपक्षी को बुलाकर जांच कर दोषी पाए जाने पर मुकदमा लिख विधि कार्रवाई की जाएगी।