Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आशीष गुप्ता बने राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन (रजि०)भारत के प्रदेश महामंत्री

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

लखनऊ।राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन(रजि०)भारत ने अपने संगठन विस्तार में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संगठन ने बलरामपुर जनपद के सादुल्लानगर क्षेत्र निवासी पत्रकार आशीष गुप्ता को उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है।राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन(रजि०)भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी त्रिपाठी ने बताया कि आशीष गुप्ता की पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं और उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसोसिएशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आशीष गुप्ता की नेतृत्व क्षमता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण संगठन के उद्देश्यों को और मजबूत बनाएगा।
आशीष गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी त्रिपाठी व राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन(रजि०)भारत का मैं आभार व्यक्त करता हूं। कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ संगठन और पत्रकारिता जगत की सेवा करूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा काम करता रहूं। राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन(रजि०)भारत देशभर में पत्रकारों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए काम कर रही है।
इनके मनोनयन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, प्रदेश संयोजक अनिल शर्मा,रमेश चंद्र तिवारी, दीपचंद जायसवाल,विष्णु गुप्ता,अरविंद तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव,पत्रकार राम चरित्र वर्मा,पत्रकार पंकज श्रीवास्तव,पत्रकार अनूप शुक्ला,पत्रकार तौकीर हुसैन,पत्रकार मुकीम सिद्दीकी,पत्रकार शाहिद हुसैन,पत्रकार राजन पाल,पत्रकार रमेश शर्मा,पत्रकार पवन गुप्ता,पत्रकार अजय शर्मा, पत्रकार अमर प्रताप वर्मा,पत्रकार कृष्ण मुरारी,पत्रकार शिवम सोनी,पत्रकार अनिल गुप्ता,पत्रकार विश्वनाथ त्रिपाठी, पत्रकार अशोक पाल, पत्रकार गुलाम जिलानी बेग, पत्रकार मुशाहिद खान हशमती,पत्रकार के डी सिद्दीकी, पत्रकार कमर सिद्दीकी, पत्रकार लल्लू सिंह समेत सैकड़ों समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया।।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.