पुलिस टीम ने फारेस्ट एक्ट से सम्बन्धित 03 वारन्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.12.2024 को थाना हरैया पुलिस टीम उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय हमराह कास्टेबल अजय कुमार, कास्टेबल शुभम प्रजापति द्वारा माननीय ACJM जनपद बलरामपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू मामला संख्या 2909/24/99 धारा 26 फारेस्ट एक्ट व 379 भा0द0वि0 व 27, 29, 31, 51 WLP Act से सम्बन्धित अभियुक्त नानबाबू पुत्र भगौले निवासी रहटावल थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर,वारिस पुत्र किनमुन,हनीफ पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गण लम्बीकोहल थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।