भाजपा कि सरकार में विकास की गति हुई तेज- नौशाद कुरैशी
1 min readरिपोर्ट- प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-भारतीय जनता पार्टी अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नौशाद कुरैशी ने कहा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है मैं अपने मुस्लिम समाज के बांधों से निवेदन करना चाहूंगा कि किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं भारतीय जनता पार्टी कोई भी योजना हो जिससे हमारे समाज के लोग बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज मैं अपने गांव में रहकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी के बारे में सोच सकता हूं क्योंकि हर गांव चमचमाती हुई सड़क और बिजली पानी से भारतीय जनता पार्टी ने हमको जोड़ा है हमें वह दिन याद है कि जब हम पढ़ाई के लिए मिट्टी के तेल का जुगाड़ करते थे बिजली गई तो आने की कोई संभावना नहीं होती थी हमारे गांव में तो छोड़ो हमारे शहर में भी बिजली की आने की प्रतीक्षा करना पड़ता था आज हमारे गांव में 24 घंटे बिजली स्वच्छ पेयजल चमचमाती हुई सड़के, सही व्यक्ति तक राशन पहुंचाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दिलाना श्रमिकों के लिए अनेकों योजनाएं चलाकर उनकी बेटियों को शादी तक करने का काम सरकार कर रही है इसलिए हमारे मुस्लिम समाज के लोगों से अपील है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो भ्रम पैदा करने का विपक्षी दल कर रहे हो वह वास्तव में हमारे विकास के नहीं हमारे विकास के नहीं हमारे विनाश बारे में सोच रहे हैं विपक्ष की परियां बरसाती मेंढक की तरह है केवल छोटे-छोटे मुद्दों पर हमें भड़काकर आपस में लड़ने पर मजबूर करते हैं जिससे हम उनकी बातों में आकर के उनके साथ जुड़कर अपने विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं विकास कार्य की गति को देने के लिए भाजपा का सरकार बार-बार आना जरूरी है।