क्षेत्राधिकारी उतरौला ने पैदल गस्त कर रोड किनारे से अतिक्रमण हटवाया
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह द्वारा थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत पुलिस बल के साथ कस्बा के प्रमुख चौराहों भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर रोड़ किनारे से अतिक्रमण हटवाया गया एंव यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।आज दिनांक 13.12.2024 को क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह द्वारा थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत पुलिस बल के साथ कस्बा के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर अतिक्रमण किये हुए दुकानो को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई। यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई एवं संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेकिंग की गयी।