जिलाधिकारी ने नगर पालिका बलरामपुर में रात्रि में ठंड से बचाव प्रबंध का लिया जायजा
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण , रैन बसेरा का निरीक्ष कर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
रैन बसेरों में समुचित साफ सफाई , साफ सुथरे शौचालय , अलाव की व्यवस्था आदि का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने जिला मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण कर रात्रि में जनमानस के मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा , ठंड से बचाव के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जनपद में ठंड से बचाव प्रबंध का जायजा जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा रात्रि में लिया गया।इस दौरान उन्होंने नगर पालिका बलरामपुर में बस स्टेशन पर बने रैन बसेरा एवं अंबेडकर तिराहे के निकट बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उन्होंने रैन बसेरों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, महिला – पुरुष के लिए अलग अलग साफ सुथरे शौचालय, रैन बसेरों में महिलाओं के लिए अलग से रास्ते का प्रबंध का निर्देश दिया।उन्होंने ठंड से बचाव से दृष्टिगत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने जिला मेमोरियल चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर रात्रि में जनमानस एवं मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन किया एवं वार्डो का जायजा लिया। मौजूद चिकित्सकों को प्रॉपर ड्रेस में रहने की हिदायत दी तथा ठंड से बचाव से दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल का भी वितरण किया।इस दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव, तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लाल चंद्र मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।