जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास व डोरमेट्री का किया निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
निर्माण कार्य की परखी गुणवत्ता , समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाए जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड हरैया सतघरवा में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हॉस्टल एवं डॉरमेट्री का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी , उन्होंने चिनाई में लगे ईटों की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की लैब जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने 11 केवी लाइन के समीप छात्रावास बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की , जबकि पीछे पर्याप्त जमीन उपलब्ध पाई गई। उन्होंने इसकी कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया , कहा कि इसमें जिस भी स्तर एवं अधिकारी द्वारा पर लापरवाही बढ़ती गई है , उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कार्रवाई संस्था को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान डीईएसटीओ व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।