पुलिस टीम ने वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.12.2024 को थाना श्रीदत्तगंज में उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव मय टीम के द्वारा दिनांक 13.12.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 143/2024 धारा 351(3) बीएनएस व 5G/6 पाक्सो एक्ट थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण गोलू उर्फ नबी हसन पुत्र इबने हसन उम्र करीब 19 वर्ष, मुहम्मद आरिफ उर्फ छोटू पुत्र रूस्तम अली उम्र करीब 22 वर्ष ,जावेद उर्फ हाशिम पुत्र मुहम्मद हसन उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण ग्राम बड़का ढोबाडाबर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को ढोबाडाबर खडन्जा तिराहे से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त को नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।