पुलिस टीम ने लड़की की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 14.12.2024 को समय करीब सुबह 9 बजे PRV से सूचना मिली कि समदा लोनियनपुरवा में 16 वर्ष की लड़की की गांव का ही धर्मपाल चौहान उम्र 19 वर्ष ने चाकू मारकर हत्या कर दिया है।
मृतिका के शव को पंचायतनामा,पीएम की कार्यवाही के लिए भेजा गया है।अभियुक्त धरमपाल चौहान पुलिस हिरासत में है।मृतका के भाई हरीश चौहान पुत्र रामदीन की तहरीरी सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 590/24 धारा 103(1) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।