पुलिस टीम ने 04 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
गैंडास बुजुर्ग, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग दुर्विजय के नेतृत्व मे आज दिनांक 16.12.2024 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी के दौरान अलग अलग मामलों से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । उप निरीक्षक शरद कुमार अवस्थी मय हमराह कास्टेबल बुद्धिसागर यादव, कास्टेबल सोनू पासवान, कास्टेबल गौतम यादव के द्वारा श न्यायालय ए0एस0जे0 प्रथम कोर्ट 02 जनपद बलरामपुर द्वारा मु0अ0सं0 393/2020 धारा 138(बी) एक्ट से सम्बन्धित वारण्टीगण सलाउद्दीन पुत्र बकरीदी निवासी ग्राम बैदौला थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर,अब्दुल वाहिद पुत्र कुरबत निवासी ग्राम बैदौला थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर,जमील अहमद पुत्र अकबूल उर्फ अकबाल निवासी ग्राम बैदौला थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के विरूद्ध जारी NBW के अनुपालन में वारण्टीगण सलाउद्दीन, अब्दुल वाहिद व जमील अहमद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। उप निरीक्षक अर्जुन कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल शशांक शेखर यादव, महिला कांस्टेबल धनमाया के द्वारा न्यायालय न्यायालय ए0एस0जे0/एस0पी0एल0/ पाक्सो एक्ट द्वारा मु0अ0सं0 91/18 बाद संख्या 65/18 धारा 363/366ए/376(i) भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट तारीख पेशी 08.01.25 से सम्बन्धित वारण्टी माया देवी पुत्री संतराम निवासी वैश्यडीह इटईरामपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के विरूद्ध जारी NBW के अनुपालन में वारण्टी माया देवी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त गिरफ्तार वारण्टीगण को नियमानुसार न्यायालय रवाना किया गया।