पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित होगा वृहद कृषि मेला
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर, 2024 को किसान सम्मान दिवस का आयोजन विकास भवन, प्रांगण, बलरामपुर में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा, जिसमें कृषि विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रदर्शनी, साहित्य, दृश्य-श्रव्य आदि के माध्यम से किसानों के हितार्थं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, कृषि सम्बन्धी समस्त जानकारी, कृषि निवेशों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी ताकि किसान अत्याधुनिक कृषि विधाओं से परिचित होकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करते हुये कृषि विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सके। मेले में कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभागों के स्टाल भी लगाये जायेंगें, जिसके द्वारा कृषक अपना ज्ञानवर्धन करेंगें। यह जानकारी उपनिदेशक कृषि द्वारा दी गयी।कृषि मेले में कृषि एवं कृषि संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी कृषकों एवं आमजनमानस तक समुचित ढंग से पहुॅचाने के लिए आकर्षक स्टाल विकास भवन प्रांगण, बलरामपुर में लगायेंगें, जिससे किसान भाई नवीनतम तकनीकी की जानकारी प्राप्त करके कृषि क्षेत्र में खाद्यान्न, दलहनी एवं तिलहनी फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर सके।