बिजली विभाग में एकमुश्त समाधान योजना कैम्प का हुआ आयोजन
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार। विकास खंड रेहरा बाजार अंतर्गत क्षेत्र मौर्या गंज चौराहे पर राज कुमार यादव एसडीओ विद्युत विभाग उप खण्ड रेहरा बाजार की अध्यक्षता में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने हेतु कैंप का अयोजन किया गया। आपको बताते चलें कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने हेतु कैंप का अयोजन किया गया।अधिशासी अभियंता दीपक तिवारी ने मौर्या गंज चौराहे पर उपस्थित रहे। एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैम्प में कई उपभोक्ताओं ने छूट योजना में पंजीकृत कराया और कैम्प में उपभोक्ताओं ने लगभग एक लाख रूपये का राजस्व जमा किया और अधिक भुगतान वाले 21 बकायादारों का कनेक्शन विच्छेदित किया गया।इस मौके पर एसडीओ रेहरा बाजार ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के पहले चरण वाले उपभोक्ताओं को छूट का पूरा लाभ मिलेगा उसके बाद जमा करने वाले उपभोक्ताओं को उससे कम लाभ मिलेगा और तीसरे चरण में जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे कम छूट प्रदान होगा। इस लिए सभी उपभोक्ताओं से अपील करता हूं कि सभी उपभोक्ता पहले चरण में जमा करके ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।कैम्प में उप खण्ड रेहरा बाजार के सुरेन्द्र यादव, विपिन सिंह ,व विक्रम ,रतिराम लाईनमैन,मीटर रीडर एवं अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।