डीएम ने एग्री स्टेट योजना के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री,आईडी हेतु आयोजित शिविर का किया औचक निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाए जाने का दिया निर्देश
प्रातः 08 बजे से सायं 09 बजे तक शिविर लगाकर शतप्रतिशत कृषकों का करे फॉर्मर रजिस्ट्री,आईडी – डीएम
फॉर्मर स्वयं भी आधार से खैतानी को कर सकते है लिंक , इसका व्यापक प्रचार प्रसार वीडियो के माध्यम से किए जाने का डीएम ने दिया निर्देश
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर।एग्री स्टेट योजना के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री,आईडी बनाए जाने के कार्य के तहत विकास खंड श्रीदत्तगंज में ग्राम बफावां में पंचायत भवन में आयोजित शिविर का डीएम पवन अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान शिविर में आईडी जनरेट किए जाने में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने निर्देश दिया कि प्रातः 08 बजे से सायं 09 बजे तक कैंप आयोजित कर फॉर्मर आईडी बनाने का कार्य किया जाए।डीएम ने बताया कि फॉर्मर स्वयं स्मार्ट फोन से जरूरी जानकारी भरकर आधार से खतौनी लिंक कर आईडी जनरेट कर सकते है।
उन्होंने इसका व्यापक प्रचार प्रसार एवं सुविधा के लिए वीडियो के माध्यम से प्रचार किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत कृषकों का फॉर्मर रजिस्ट्री,आईडी जनरेट किया जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।