पुलिस टीम ने 02 नफर वारन्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
श्रीदत्तगंज,बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार जनपद बलरामपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित के नेतृत्व मे आज दिनांक 20.12.2024 को थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम द्वारा न्यायालय सिविल जज जू0डि0 एफटीसी क्राइम अगेन्सट वोमेन बलरामपुर के आदेश के अनुपालन में जारी NBW वारण्ट मामला सं0- 303/24/11 धारा 498ए/323/504/506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वारण्टीगण जयश्री पुत्र कल्लू उम्र करीब 38 वर्ष, कल्लू पुत्र सुरजे उम्र करीब 58 वर्ष निवासीगण ग्राम गालिबापुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।