Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अज्ञात महिला के शव के पहचान में जुटी वजीरगंज पुलिस

1 min read

संवाददाता – नवीन कुमार सिंह

गोण्डा आज दिनांक 20/12/2024 को थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम कुडनिया गांव के गनेशपुर ऊंट घाट पुल के पास जंगल के अंदर खडंजा मार्ग के किनारे एक अज्ञात महिला का शव प्राप्त हुआ है, जिसका हुलिया ..सांवला रंग,लंबा चेहरा, एकहरा जिस्म आंख,नाक कान कद औसत उम्र करीब 45 वर्ष, जिसके शरीर पर क्रीम रंग पर काला धारीदार सलवार सूट वा महरून रंग की पायजामी,वा हरा फूल बाजू व सफेद हाफ बाजू का स्वेटर तथा दोनो कान में पीली धातु की बाली,गले में लाल गुरियादार माला में पान आकार का पीली धातु का मंगल सूत्र,दोनो पैर की एक एक उंगली में सफेद धातु की बिछिया,बाएं हाथ की कनामिका उंगली में एक सफेद धातु की रिंग तथा दो लोहे का छल्ला पहने हुए है, के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो थाना वजीरगंज पुलिस के संपर्क सूत्र पर 9454401375
9454403497,
8318017592 पर सूचित करें।।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.