पुलिस टीम ने रेलवे माल गोदाम रोड से स्पंज आयरन चोरी कर बेचने एवं खरीदने वाले 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
05 मोबाइल फोन व 32,000/- रु नगद बरामद
बलरामपुर।वादी जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र बलभद्र पाण्डेय निवासी प्रकाश रोड लाइन्स असुरन चौक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर द्वारा दी गई तहरीरी सूचना कि रेलवे माल गोदाम बलरामपुर रेलवे स्टेशन के बगल में रखे स्पंज आयरन को विभिन्न फैक्ट्रियों मे रेलवे वैगन के माध्यम से सप्लाई का कार्य करता था जिसे फर्जी कूटरचित तरीके से विपक्षी हरिकेश पाण्डेय अपने सहयोगियो के साथ मिलकर 40 टन स्पंज आयरन चोरी करके बेच दिया है इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर बलरामपुर पर दिनांक 20.12.2024 को मु0अ0सं0-332/2024 धारा- 318(4), 340(2), 61(2), 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली नगर में हुई उक्त रेलवे में सप्लाई होने वाले स्पंज लोहा के चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिह थाना कोतवाली नगर एवं स्वाट टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 23.12.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 332/24 धारा 318(4),340(2), 61(2),303(2),317(2),238 बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त हरिकेश पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय निवासी जंगल तुलसीराम विछिया वार्ड नं0 22 शिवपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर,सुरेश द्विवेदी पुत्र गुरुप्रसाद द्विवेदी निवासी रजवापुर थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर,रमेश कुमार ठठेर पुत्र रामखेलावन निवासी मणिपुर बाजार थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर,आशीष गुप्ता उर्फ तन्नू पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी सिटी क्लब जीटी रोड अनवर गंज थाना रायपुरवा जनपद कानपुर नगर,महमूदुर्रहमान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पाटेश्वरी नगर जयनगरा थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को गोण्डा-बलरामपुर मार्ग फुलवरिया चौराहा से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 05 मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये व कुल 32,000/- रु नगद बरामद कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोग रेलवे में सप्लाई का काम करते थे वहीं से काम सीखकर हम लोंगों ने षडयन्त्र कर फर्जी कूटरचित जीएसटी बिल तथा बिल्टी रसीद तैयार करके उसी के आधार पर स्टेशन बलरामपुर माल गोदाम रोड से 40 टन स्पंज आयरन को चोरी कर लिया था जिसे हम लोंगो ने 4,50,000 (चार लाख पचास हजार) रुपये में बेच दिया था । अभियुक्त हरिकेश पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय निवासी जंगल तुलसीराम विछिया शिवपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर,सुरेश द्विवेदी पुत्र गुरुप्रसाद द्विवेदी निवासी रजवापुर थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर,रमेश कुमार ठठेर पुत्र रामखेलावन निवासी मणिपुर बाजार थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर,आशीष गुप्ता उर्फ तन्नू पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी सिटी क्लब अनवर गंज थाना रायपुरवा जनपद कानपुर नगर,महमूदुर्रहमान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पाटेश्वरी नगर जयनगरा थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर के पास से एक अदद मोबाइल फोन ओपो कम्पनी, रंग आसमानी ,टच स्क्रीन व 5000 रुपया नकद,एक अदद मोबाइल फोन सेमसेंग कम्पनी, रंग क्रीम,टच स्क्रीन व 2000 रुपया नकद18,500 रुपया नकद,दो अदद मोबाइल 1.एप्पल कम्पनी टच स्क्रीन 2. वीवो कम्पनी स्लैटी रंग टच स्क्रीन व 5000 रुपया नकद-एक अदद मोबाइल फोन ओपो कम्पनी, रंग नीला, टच स्क्रीन व 1500 रुपया नकद,उक्त अभियुक्तों से कुल 05 अदद मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये व कुल 32,000/- रु नगद बरामद किया गया है ।