पुलिस टीम ने 02 मोटरसाईकिल चोरों को किया गिरफ़्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
चोरी गयी 02 मोटर साईकिल बरामद
बलरामपुर।वादी सुभाष त्रिपाठी पुत्र जयंत कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम धुसाह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा दिनाँक 28.11.2024 को धुसाह घर के बाहर से मोटर साईकिल UP47Q6310 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0- 575/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । वादी तुलसीराम पुत्र चेतु निवासी ग्राम ननहवापुर थाना महराजगंज तराई बलरामपुर जो कि आवश्यक कार्य हेतु दिनांक 20.12.2024 महिला अस्पताल आया था, कि मोटरसाईकिल UP47N9143 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया के संबंध में वादी उपरोक्त द्वारा थाना कोतवाली नगर में दिनांक 21.12.2024 को तहरीर दिया, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 334/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 23.12.2024 को फुलवरिया बाईपास की तरफ से सुहागिन पुरवा की तरफ जाने के वाली रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर गहन पूछताछ की गयी। तो उसने मोटर साईकिल को धुसाह से चुराने की बात बतायी उसके कब्जे से मोटरसाईकिल स्पलेंडर प्लस UP47Q6310 को बरामद किया गया जो मु0अ0सं0 575/24 धारा 303(2)बीएनएस में चोरी गयी मोटरसाईकिल है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । पुनः अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आज से 3-4 दिन पहले मैने एक मोटर साइकिल प्लेटिना महिला अस्पताल बलरामपुर के पास से चोरी किया था, उस मोटर साईकिल को भी अभियुक्त की निशानदेही पर बजाज प्लेटीना बारंग काला जिस पर स्लिवर पट्टी नं0-UP47N9143 चेचिस नं0-MD2A76A23GRC69905 को भी बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त बांके लाल वर्मा उर्फ शनि वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा उम्र 32 करीब वर्ष निवासी टेढी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर ने पूछताछ करने पर बताया कि हम घर के बाहर व भीड़ भाड़ वाली जगह खड़ी मोटरसाइकिलों को रैकी करके यह इतमिनान कर लेते हैं कि मोटरसाइकिल के आस पास उसका मालिक नही है उसी मोटरसाइकिल को अपने पास रखे मास्टरकी से खोलकर चोरी करके छिपा देते हैं और जब देख लेते हैं कि पुलिस ने चोरी गयी मोटरसाइकिल की चेकिंग बंद कर दिया है तो उसे उठाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर देते हैं और उसका फर्जी कागज बनाकर ग्राहक ढूढ़कर अच्छे दाम पर बेंचते है।