पुलिस टीम ने चोरी के मॉल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।वादी मनीष कुमार उर्फ मंटू जयसवाल पुत्र स्व0 मकर ध्वज जयसवाल निवासिबभगवतीगंज जनपद बलरामपुर द्वारा दिनाँक 22.12.2024 को गोदाम से धान के कुछ बोरे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 599/2024 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर विशुनापुर क्रासिंग की तरफ जाते एक ईरिक्शा पर सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो ई -रिक्शा पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मंगल प्रसाद पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम रामनगरा थाना कोतवाली देहात बलरामपुर तथा पीछे बैठे दूसरे ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र महेश निवासी ग्राम रामनगरा थाना कोतवाली देहात बलरामपुर तथा आगे बैठे चालक ने अपना नाम राम औतार यादव पुत्र छोटेलाल निवासी जोरावर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर बताया तथा धान को रात्रि में कहां ले जा रहे हो पूछा गया तो माफी मांगते हुए बताया कि मनीष कुमार उर्फ मंटू जयसवाल के गोदाम से चोरी किया था को रात्रि में बेचने ले जा रहे थे, दो अदद प्लास्टिक के धान से भरे हुए बोरे व ई -रिक्शा को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(4)बीएनएस की बढोत्तरी की करते हुए उपरोक्त तीनो क्रमशः मंगल प्रसाद ,पवन कुमार व राम औतार उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनो मिलकर 21/22-12-24 की रात में मंटू जायसवाल की मील से दो बोरा धान जो प्रत्येक करीब 32/35 K.G है को चोरी कर लिये थे, जिसे अपने गाव के बाहर ई- रिक्शा में रखकर पर्दा से ढककर खडा कर दिये थे मौका देखकर रात्रि में बेचने जा रहे थे ।