हॉकी टूर्नामेंट में जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया हौसला अफजाई
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
राष्ट्रीय खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए नियमित आयोजित किए जा रहे खेल प्रतियोगिताएं जिलाधिकारी
बलरामपुर।खेलों इंडिया इव फिट इंडिया के तहत एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित ऑल इंडिया प्राइस मनी हॉकी टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा फाइनल मैच में सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया एवं फिट इंडिया के तहत जनपद में विभिन्न खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु परिषदीय विद्यालयों , इंटर कॉलेजों में विकास खंड स्तर एवं जनपद स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। एमएलके कॉलेज में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता से खिलाड़ी प्रोत्साहित होगे एवं राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति लोगों के मन में भी उत्साह बढ़ेगा।इस अवसर पर लेफ्टिनेट कर्नल आर के मोहता , प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।