Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला में टाइनी टाट्स स्कूल का भव्य बाल मेला आयोजित, बच्चों ने दिखाया रचनात्मक कौशल

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

उतरौला (बलरामपुर) मंगलवार को टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज का संयुक्त भव्य बाल मेला कार्यक्रम टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। डायरेक्टर सैफ अली की देखरेख में आयोजित इस मेले का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन, कला, और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना था।बाल मेले में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजक गतिविधियों की प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों को आकर्षित किया। कार्यक्रम में सैंडविच, चाऊमीन, वडा पाव, चाय, कॉफी, पानी पुरी, छोला भटूरा, ईरानी स्वीट, ओरियो तपेट, बर्गर, मंचूरियन, गोलगप्पा, दोसा, दही बताशा, समोसा चाट, और मेंदू वडा जैसे व्यंजनों का विक्रय किया गया।इसके साथ ही, खेल और मनोरंजन के स्टॉल जैसे फीड द क्लाउन, रिंग टॉस, लकी व्हील्स, बैलून शूटिंग, हिट द ग्लास, और ट्राई योर लक ने बच्चों और अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया।मेले में टोकन काउंटर की व्यवस्था की गई थी, जहां से अभिभावकों और बच्चों ने टोकन खरीदकर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया। इसके अलावा, लकी ड्रा कूपन के जरिए बच्चों और अभिभावकों ने अपनी किस्मत आजमाई। इस अनोखी पहल ने कार्यक्रम में रोमांच को और भी बढ़ा दिया।डायरेक्टर सैफ अली ने इस आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि, “इस प्रकार के आयोजन बच्चों की रचनात्मकता को एक मंच प्रदान करते हैं और उनके भीतर आत्मविश्वास का विकास करते हैं। यह मेला बच्चों और अभिभावकों के लिए एक आनंददायक अनुभव रहा।” कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने किया। इसके अलावा, प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह और अध्यापकों में रशीद रिजवी, राशिद अब्बास, शिव शंकर गुप्ता, कामेश्वर दत्त तिवारी, और बृजभूषण मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस बाल मेले ने बच्चों की कला, रचनात्मकता, और व्यापारिक कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें एक अद्भुत और यादगार दिन दिया। बड़ी संख्या में बच्चों और अभिभावकों ने मेले का आनंद उठाया और इसे सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी।यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक मनोरंजन का साधन था, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा और रचनात्मकता को निखारने का एक उत्कृष्ट अवसर भी साबित हुआ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.