जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।उन्होंने नगर निकायों एवं विकास खंडों में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने एवं रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष अधिक से अधिक घरों पर सोलर संयंत्र लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधिगण ग्राम प्रधान , निकायों के वार्ड के सदस्य एवं नगर निकायों के अध्यक्ष के साथ बैठक योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार, जिलापंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।