Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज पुस्तकालय सभागार में जैनस इनीशिएटिव्स एवं रोटरी क्लब बलरामपुर द्वारा निशुल्क हृदय रोगियों के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 55 मरीजों को परामर्श और जांच सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में ब्लड शुगर, ईसीजी जैसी जांच सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं।जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को आयोजित हृदय रोग परीक्षण शिविर का उद्घाटन अटल मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के प्रधानाचार्य डॉ राजेश चतुर्वेदी तथा एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय द्वारा किया गया। उन्होंने डा पंकज की सराहना करते हुए कहा, “आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते, जिसका परिणाम गंभीर बीमारियों के रूप में सामने आता है। ऐसे नि:शुल्क शिविरों के माध्यम से हृदय रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है । उन्होंने डॉक्टर पंकज द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की । कार्यक्रम में चरक हार्ट इंस्टिट्यूट, लखनऊ के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ आयोजक संस्था के संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में खराब जीवन शैली और असंतुलित खान-पान के कारण दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, “अगर लोग अपने दिल का ध्यान रखेंगे तो वे कई परेशानियों से बच सकते हैं। नियमित व्यायाम, सही खान-पान और तनाव से दूर रहना हृदय की सेहत के लिए महत्वपूर्ण है।” डॉ. पंकज ने सलाह दी कि लोगों को प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट का व्यायाम या मॉर्निंग वॉक जरूर करनी चाहिए और अपने खान-पान में नमक और तेल की मात्रा को नियंत्रित रखना चाहिए। उन्होंने वसायुक्त और मसालेदार भोजन से बचने की भी सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान मौजूद डा राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि देश में मधुमेह और हृदय रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, खासकर युवा पीढ़ी में। उन्होंने जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर लगाकर लोगों को इन गंभीर बीमारियों से बचने का मार्ग दिखाया जा सकता है। रोटरी क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष अभिषेक सिन्हा ने भी शिविर की सफलता पर कहा कि शिक्षा के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया, जिससे समाज में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़े। एमएलके कॉलेज प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय ने कहा कि डॉक्टर पंकज द्वारा शुरू किया गया अभियान सराहनीय है। महाविद्यालय की ओर से अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा । उन्होंने लोगों से अपील किया कि बिगड़ते परिवेश में संतुलित खानपान, रहन-सहन, उचित आचार विचार तथा व्यायाम के जरिए स्वस्थ रहने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद काफी कुछ बदल गया है । ऐसे में सभी को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है । एमएलके कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन शिविर के आयोजक डॉ पंकज श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र में बढ़ रहे हृदय रोगियों की संख्या चिंता का विषय है । इसे नियंत्रित करना भी बड़ी चुनौती है । इस चुनौती को स्वीकार करते हुए डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव व उनकी संस्था ने सराहनीय पहल शुरू किया है । उन्होंने कहा कि इस प्रयास में सभी की भागीदारी जरूरी है और वह अपने तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे । शिविर को सफल बनाने में रोटेरियन अमरजीत सिंह सचिव, राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ विमल श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, परितोष सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, प्रदीप गुप्ता, महेन्द्र पाल सिंह और राघवेंद्र का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.