मुख्यमत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने युवा उद्यमियों से किया संवाद , युवाओं को उद्यमिता से जुड़ने को किया प्रेरित
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के प्रथम चरण में 05 लाख तक की परियोजना हेतु प्रदान किया जाएगा 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण जिलाधिकारी
बलरामपुर।युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए जनपद में उद्यम को बढ़ावा दिए जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित युवा उद्यमियों से जिलाधिकारी द्वारा संवाद किया गया एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।उन्होंने बताया कि युवाओं की कौशल क्षमता को गति देने एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उत्पादन, सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना संचालित की जा रही है। योजना के दो चरण है , प्रथम चरण में 05 लाख तक की परियोजना हेतु युवाओं को 4 वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त कॉलेटरल गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।प्रथम चरण में लिए गए मूलधन की पूर्ण वापसी करने वाले उद्यमी द्वितीय चरण के लिए पात्र होंगें।जिसमें 7.5 लाख के ऋण पर 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान 3 वर्षों तक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी स्वरोजगार से जुड़ना चाहते है ,उन्हें ऋण प्रदान किए जाने के साथ ही साथ अन्य विभागों के कन्वर्जन के माध्यम से भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे , सहायक प्रबंधक उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारी ,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।