Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगो और कुलगीत के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगो और कुलगीत के लिए देवीपाटन मंडल के सभी जिलों में महाविद्यालयों के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपनी डिजाइन 10 बाई 10 इंच के वृत्तहीन आकार में अधिकतम तीन रंगों में बनानी होगी।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर तथा उससे संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक गण और विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके अलावा इंटर कॉलेज तथा अन्य स्कूलों के शिक्षक गण भी अपनी प्रविष्टियों को अपने नजदीकी महाविद्यालय में जमा करा सकते हैं।प्रतिभागियों को अपनी डिजाइन में विश्वविद्यालय के लिए सूत्र वाक्य का होना आवश्यक है। सूत्र वाक्य ऐसा हो जो कि संस्कृत भाषा में हो और सरलता से पठनीय तथा सर्वग्राही हो। महाविद्यालय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी महाविद्यालय सर्वश्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रविष्टि को आगामी 27 जनवरी तक विश्वविद्यालय के कुल सचिव के पास ईमेल से अथवा भौतिक रूप से जमा कराएंगे।विश्वविद्यालय स्तर पर त्रिस्तरीय समिति द्वारा इन प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा। लोगो तथा कुलगीत के लिए चयनित प्रथम प्रविष्टि को ही महाविद्यालय का लोगो और कुलगीत बनाया जाएगा। प्रथम प्रविष्टि के विजेता को 5000 रुपये, द्वितीय प्रविष्टि के विजेता को 3000 रुपये और तृतीय प्रविष्टि के विजेता को 2000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।प्रतिभागियों को अपने प्रविष्टि के पीछे अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय कॉलेज अथवा स्कूल का नाम भी अंकित करना होगा। डिजाइन के साथ अपने संस्थान के परिचय पत्र की फोटो प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.