प्री -प्राइमरी से कक्षा 08 तक अवकाश घोषित
1 min readब्यूरो बलरामपुर
समस्त बोर्डो के विद्यालयों में लागू – जिलाधिकारी
बलरामपुर।उत्तर प्रदेश उप भाग दैनिक मौसम पूर्वानुसार निर्गत मौसम चेतावनी के दृष्टिगत शीतलहर एवं घने कोहरे से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसलिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से समस्त मान्यता प्राप्त एवं परिषदीय विद्यालयों में पूर्व में ही 31दिसम्बर से 14 जनवरी 2025 तक शीतलहर अवकाश घोषित किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समस्त बोर्डो से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री -प्राइमरी से कक्षा 08 तक अध्ययनरत छात्र, छात्राओं का दिनांक 09.012025 से 14.012025 तक अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षक/शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर से निर्णय लेने हेतु स्वतंत्र है।