Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बलरामपुर फाउण्डेशन की ओर से डीएम के कर कमलों द्वारा वितरित कराया गया सिलाई मशीन एवं कम्बल

1 min read

संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान

मनकापुर गोण्डा- बलरामपुर फाउण्डेशन की ओर से गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट दतौली मनकापुर के प्रांगण में 1000 कम्बल एवं 25 सिलाई मशीन मनकापुर ब्लाक के स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बलरामपुर फाउण्डेशन की सराहना करते हुए कहा कि बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप गोण्डा के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। चीनी मिल समूह प्रत्येक वर्ष गोण्डा जनपद में सामाजिक कार्य करती रहती है। इसी क्रम में आज कम्बल और सिलाई मशीन का वितरण किया गया।जिलाधिकारी ने चीनी मिल के प्रबन्धतन्त्र को धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी आप गोण्डा जनपद में सामाजिक सारोकार के कार्य में अपना अमूल्य योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर, खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर, ए०डी०ओ० मनकापुर, कोतवाल मनकापुर एवं चौकी प्रभारी दतौली ने भी उक्त कार्यक्रम में कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर चीनी मिल की तरफ से जिलाधिकारी का स्वागत मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल द्वारा बुके भेंट कर किया गया। मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल ने इस अवसर पर कहा कि बलरामपुर चीनी मिल गोण्डा के विकास में निरन्तर प्रगतशील है एवं गरीबों की सेवा करना चीनी मिल का उद्देश्य है और बलरामपुर फाउण्डेशन इस उ‌द्देश्य में निरन्तर कार्यरत है। इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबन्धक गन्ना राज कुमार ताया, महाप्रबन्धक उत्पादन विजय प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक इन्जीनियरिंग प्रमोद कुमार पाण्डेय, अपर महाप्रबन्धक आसवनी प्रहलाद कुमार खड़का, उप महाप्रबन्धक इलेक्ट्रिकल दीपक भवसार, सहायक महाप्रबन्धक विधि, कार्मिक एवं प्रशासन जी०के० राउत, मुख्य प्रबन्धक स्टोर अमित सिंह गौर, मुख्य प्रबन्धक शुगर एक्साइज अरविन्द कुमार द्विवेदी, लीगल हेड आनन्द कुमार उपाध्याय आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे एवं मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित शशि कान्त शुक्ला द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.