गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।गणतन्त्र दिवस को परम्परागत , हर्षोल्लास एवं भव्यपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।बैठक में गणतंत्र दिवस को परंपरागत, हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।गणतंत्र दिवस पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालय ,अर्द्ध सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा एवं राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा एवं गोष्ठी में अमर क्रांतिकारी एवं शहीदों के बलिदान को याद किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस लाइन में परेड तथा स्टेडियम से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की झांकी निकाल योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर विशेष रूप से आकर्षक लाइटिंग के साथ सजाया जाएगा इसके साथ ही साथ सभी सरकारी कार्यालय पर भी लाइटिंग की जाएगी।गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायत में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। संयुक्त जिला चिकित्सालय साहित अन्य जिला चिकित्सालयों में मरीज को फल वितरण किया जाएगा।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी सभी कार्यक्रमों को अच्छी तरह से संपन्न कराएंगे।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव , समस्त एसडीएम , परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहें।