सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवपुरी बहराइच ने स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के शुभ अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बहराइच
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पीयूषिका तिवारी सिविल जज रहीं।
बहराइच।आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधव पुरी बहराइच में पूर्व छात्र सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम कराया। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया विद्यालय के युवा, कर्मठ, अनुशासनप्रिय प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल जी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया। विद्यालय की आचार्या सुश्री लक्ष्मी पाण्डेय ने मुख्य अतिथि महोदया का बैच लगाकर एवं अंगवस्त्र देकर एवं व्यवस्था प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि महोदय को अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया। मंच का संचालन कर रहे राजेंद्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में लगभग 580 पुरातन भैया /बहन समिल्लित हुए जिनका प्रवेश द्वार पर ही तिलक एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए कुछ भैया बहन अपनी शिक्षा पूरी करके राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।विद्यालय की बहनों द्वारा लव कुश प्रसंग एवं एक छोटी सी बच्ची द्वारा भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित सभी पुरातन छात्रों एवं अतिथि गणों का मन मोह लिया। विद्यालय के यशस्वी प्रबंधक कमलेश कुमार अग्रवाल का परीक्षा प्रभारी राजेंद्र कुमार मिश्र ने स्वागत एवं सम्मान किया।मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए गए सूत्र उठो जागो और अपने लक्ष्य प्राप्ति तक न रुको इसे अपने जीवन में धारण करने की बात कही।विद्यालय में शिक्षा प्राप्त चुके भैया अनिल कुमार त्रिपाठी एडवोकेट,टोपी वाले नेता जी, परमार्थ सेन चौधरी भाजपा युवा मोर्चा आदि ने अपने अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि महानुभावों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आलोक कुमार श्रीवास्तव,राजेंद्र प्रसाद मिश्र,राज कुमार वर्मा,शिव शरण पाण्डेय,करुणानंद,जितेंद्र बाजपेई,दिनेश त्रिपाठी,संजीव यादव,अजय कुमार गांधी,ऋषि शंकर शर्मा ,संदीप कनौजिया,अविनाश सिंह,प्रीति सिंह ,विजय अवस्थी,श्रीमती रीना श्रीवास्तव,योगेश पाठक,अखिलेंद्र बाजपेई,बृज किशोर त्रिपाठी,देव प्रकाश दीक्षित,सभा बहादुर, पवन सिंह,गौतम यादव,राजेश श्रीवास्तव,शिवानी,स्वाति,पूजा,सत्यम बाजपेई एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।