पुलिस टीम ने 04 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
1 min readबलरामपुर।दिनांक12.01.2025 को वादी शिवदत्त द्विवेदी पुत्र कृष्ण बिहारी द्विवेदी निवासी सिविल लाइन कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली देहात पर इस बावत सूचना दिया कि दिनांक 30.12.2024 को रात्रि 01 बजकर 36 मिनट पर एक स्वीफ्ट कार UP82PE4248 के वाहन चालक व अन्य 02 व्यक्तियों द्वारा 3189 रु0 का पेट्रोल भराकर फर्जी पेमेंट का कूटरचित मैसेज भेजकर धोखा दिया गया, इस तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 14/25 धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3) बी0एन0एस0 व 66डी आई0टी0 एक्ट बनाम 03 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था।इसी प्रकार की घटना विकास गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी सुभाषनगर उतरौला बलरामपुर के साथ भी घटित हुई जिसमें एक कार UP32PL4218 में सवार 04 लोगों में से एक व्यक्ति जैकेट खरीदने आए और उसने 03 तीन जैकेट लिया जिसकी कुल कीमत 2000 रु0 थी जिसका भुगतान क्यू0आर0 कोड के माध्यम से फोन पे ऐप से देने को बोला और 2000 रु0 का फर्जी पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाया परन्तु पैसा नहीं आया, जिसके संबंध में थाना कोतवाली उतरौला पर मु0अ0सं0 05/25 धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3) बी0एन0एस0 बनाम 04 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था । इसी प्रकार की घटना महेश पासवान पुत्र मोतीलाल पासवान निवासी नई बस्ती थाना ललिया बलरामपुर के साथ भी घटित हुई थी जिसमें 03 अज्ञात व्यक्ति स्विफ्ट कार UP82PE4248 से दुकान पर आये और ल्यूमिनस बैटरी 14000 रुपये का खरीदकर गाड़ी में रख लिये और उन्होने अपने मोबाइल में फर्जी पेमेंट का मैसेज दिखाया और चले गये परन्तु पैसा नही आया जिसके संबंध में थाना ललिया पर मु0अ0सं0 08/25 धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3) बी0एन0एस0 बनाम 03 अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में हुई इस प्रकार की साइबर ठगी की घटनाओं का सफल अनावरण कर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात दुर्गेश कुमार सिंह मय एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 14/25 धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3),317(2) बी0एन0एस0 व 66डी आई0टी0 एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण चन्द्र प्रकाश यादव उर्फ राजन यादव पुत्र श्याम मनोहर यादव निवासी ग्राम सोनपुर धुतकहवा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर,पंकज यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम रमनगरा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर,प्रियांशु गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता निवासी देवीपाटन थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, राजेश श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अमरेश बहादुर श्रीवास्तव निवासी ग्राम अगरहवा थाना को0देहात बलरामपुर को फुलवरिया बाइपास रोड के नरकटिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त चन्द्र प्रकाश यादव के पास से एक अदद पिस्टल मय 02 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर तथा अभियुक्त पंकज यादव के पास से एक अदद कट्टा मय एक अदद जिंदा कारतूस 312 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध थाना कोतवाली देहात मे क्रमशः मु0अ0सं0 16/25 धारा 7/25(1)(क) आयुध अधिनियम मु0अ0सं0 17/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को न्यायालय रवाना कि किया जा रहा है।
अभियुक्त गण से पूछताछ की गयी तो राजन यादव ने बताया कि मैं, प्रियांशु गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव व इरशाद निवासी तुलसीपुर बलरामपुर के साथ मिलकर प्रियांशु गुप्ता व इरशाद के मोबाइल से फेक फोन पे ऐप के माध्यम से दुकान व पेट्रोल पंप से खरीददारी करते हैं और उसी मोबाइल के फेक फोन पे ऐप के माध्यम से भुगतान का फर्जी संदेश दिखाकर हम लोग भाग जाते हैं, जबकि वास्तविकता में भुगतान नही होता है तथा कार के नंबर पर काले रंग वाले टेप को चिपका कर असली नंबर छिपाकर फर्जी नंबर बना देते है, इसी प्रकार से हम लोगो ने उपरोक्त समस्त घटनाओं को कारित किया गया है ।