Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आई०जी०आर०एस० के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने 20 अधिकारियों को दिया स्पष्टीकरण

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।शासन के मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायत एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा आई०जी०आर० एस० पर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के साथ- साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की विशेष रूप से समीक्षा की जा रही है।जिलाधिकारी द्वारा आई०जी०आर० एस० पर माह दिसंबर 2024 की मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि कतिपय अधिकारियों द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया जा रहा है एवं प्रकरणों का सरसरी तौर पर निस्तारण कर दिया जा रहा हैं।उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारियों बाल विकास परियोजना अधिकारी हरैया सतघरवा, तहसीलदार बलरामपुर, जिला पूर्ति अधिकारी , बाल विकास परियोजना अधिकारी रेहरा बाजार, अधिशासी अभियंता सिंचाई बलरामपुर खंड 3, औषधि निरीक्षक बलरामपुर, पूर्ति निरीक्षक तुलसीपुर, तहसीलदार तुलसीपुर , प्रभारी चिकित्साधिकारी तुलसीपुर, पचपेड़वा , श्रीदत्तगंज खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर , खंड शिक्षा अधिकारी हरैया सतघरवा, बाल विकास परियोजना अधिकारी पचपेड़वा, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीदत्तगंज ,बाल विकास परियोजना अधिकारी उतरौला, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बलरामपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय का स्पष्टीकरण तलब किया है।संबंधित अधिकारियों द्वारा तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई हेतु उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.