जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फॉर्मर रजिस्ट्री,फैमिली आईडी, जीरो पॉवर्टी , पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
पीएम आवास योजना का सर्वे कार्य में लाए तेजी , डोर टू डोर करे सर्वे – जिलाधिकारी
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य को निर्धारित समय में करे पूर्ण , फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य में रुचि न लेने वाले कॉमन सर्विस सेंटरों पर होगी कारवाही -जिलाधिकारी
बलरामपुर।फॉर्मर रजिस्ट्री , फैमिली आईडी, जीरो पॉवर्टी , प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापक प्रचार प्रसार एवं ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर सभी कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर पर विशेष रूप से कृषकों के फार्मर रजिस्ट्री कराया जाए। फार्मर रजिस्ट्री कार्य में रुचि न लेने वाले कॉमन सर्विस सेंटर को चिन्हित कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया।जीरो पॉवर्टी योजना के तहत डोर टू डोर सर्वे करते हुए पात्र परिवारों को कल्याणकारी योजना से संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के चयन के सर्वे कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोर टू डोर जाकर सर्वे किया जाए।इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यो की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।