Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने लूट की घटना के 03 लुटेरों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

उनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण बरामद

बलरामपुर।दिनांक 14.01.2025 को वादी विकास कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 जुगुल किशोर श्रीवास्तव निवासी ग्राम राजघाट ककरा थाना कोतवाली नगर जनपद-बलरामपुर द्वारा थाना को0नगर में लिखित सूचना दी गयी कि दि0 13.01.25 को वादी अपने बहनोई के यहां से मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ अपने घर लौट रहा था कि मोहम्मदपुर फत्तेजोत मोड़ के पास रात्रि 20.00 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आकर वादी को रोक लिए और चाकू दिखाकर वादी का मोबाइल तथा वादी की पत्नी का मंगलसूत्र, पर्स व अन्य जेवर लूट की घटना कारित की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-010/2025 धारा- 309(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर विवेचना शुरु की गयी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत हुई लूट की घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए सख्त आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजन्नदन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना कोतवाली नगर शैलेश सिंह के नेतृत्व मे आज दिनांक- 18.01.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2025 धारा 309(2)/317(2)/317(4) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्त सगुन सिंह उर्फ प्रियांशू प्रताप सिंह पुत्र स्व0 कमलेश प्रताप सिंह निवासी मो0 धर्मपुर विशुनीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर,सूरज कनौजिया पुत्र बुधई राम निवासी ग्राम गैजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,सनोज यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी मो0 बड़ा धुसाह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को नहरबालागंज मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण की निशानदेही पर नहरबालागंज बंधा मार्ग पर स्थित खण्डहर कमरे के पास नाले मे रखे 02 अँगूठी व 01 मंगल सूत्र पीली धातु व 80 रुपये नेपाली व एक अदद चाकू बरामद हुआ बरामद कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है । पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग सूनसान जगह पर रैकी कर आने जाने वाले व्यक्तियों को मौका देखकर चाकू दिखा कर डराते धमकाते हैं और लूटपाट करते है । दिनांक 13.01.25 को भी हम लोगो नें मिलकर नहरबालागंज के पास लूटपाट किया था।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.