स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम एमएलके पीजी कॉलेज में संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
घरौनी वितरण कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ,विधायक बलरामपुर पलटूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने ग्रामीणों को सौंप मकान का मालिकाना अधिकार के कागज घरौनी
स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय घरौंनी वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सुना गया वर्चुअल संबोधन
स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम विकास खंड , ग्राम पंचायतों में भी हुआ आयोजित , पूरे जनपद में एक साथ 1 लाख 29 हजार घरौनियों का हुआ वितरण
बलरामपुर।भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्र का सशक्तिकरण हेतु स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेखों का डिजिटल वितरण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया एवं मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से भौतिक रूप से घरौनी वितरण किया गया।इस अवसर पर जनपद में एमएलके पीजी कॉलेज में जनपद स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक , विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद , विधायकगण , जिलाधिकारी , जनप्रतिनिधिगण द्वारा ग्रामीणों को मकान के मलिकाना अधिकार के डॉक्यूमेंट घरौनी का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पूरे देश में भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्र के सशक्तिकरण हेतु स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके मकान के मलिकाना अधिकार के कागज प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत सभी ग्रामीणों को उनके मकान का मालिकाना अधिकार का कागज दिया जा रहा है।पूर्व में ग्रामीणों के पास संपत्ति का कोई कागज ना होने से बैंक आदि से उनका ऋण प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था।स्वामित्व कार्ड मिलने से ग्रामीणों को बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त होगा , ग्रामीण को साहूकार आदि से मुक्ति मिलेगी, इसके साथ ही साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ सरलता से प्राप्त होगा। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में घरौनी वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर के साथ ही साथ विकासखंड स्तर एवं ग्राम पंचायतों में भी आयोजित हुआ ।घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत आज पूरे जनपद में एक साथ 01 लाख 29 हजार घरौनियों का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ , बृजेंद्र तिवारी प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।