मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जिम्मेदार बने अनजान – ग्रामीण
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
हरैया,बलरामपुर। जिले के ब्लाक हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के ग्राम सभा धनघटा में मनरेगा योजना में प्रधान व रोजगार सेवक और पंचायत सचिव की मिली भगत से मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों की फर्जी हाजिरी का मामला सामने आया है। गांव के लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। गांव के लोगों के शिकायत पर जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी हर्रैया सतघरवा ने शिकायत की जांच करते हुए कई साइडों पर जाकर जांच की, जिसमें एक भी साइड पर मजदूर नजर नहीं आए। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक और पंचायत सचिव फर्जी तरीके से गांव में भ्रष्टाचार कर के सरकार के धान का दुरुपयोग कर रहे हैं। और बंदर बांट कर रहे हैं। कम लेबर मनरेगा में काम करते हैं लेकिन सैकड़ो लोगों की हाजिरी फर्जी तौर पर लगाकर सरकार के पैसे का बंदरबांट गांव सभा के पैसे का लगातार किया जा रहा है। जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली थी। उसकी जांच की जा रही है। साइडों पर मजदूर नहीं मिले ।स्थानीय लोगों ने सभी मजदूरों को बाजार जाना बताया है । वही शिकायतकर्ताओं ने वीडियो हर्रैया सतघरवा पर रोजगार सेवक के पक्ष में मिली भगत करके लीपा पोती करने का आरोप लगाया है। और बताया कि स्थानीय मथुरा दरगाह पर बाजार मंगलवार को लगता है। जबकि जांच शनिवार को हो रहा है । इसके अलावा जो भी बाजार लगता है। वह करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर लगता है। ऐसे में मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के बंदर बांट करने के लिए लीपा पोती की जा रही है।