सादुल्ला नगर से बलरामपुर मुख्यालय के लिए रोडवेज सेवा शुरू
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
सादुल्लानगर/बलरामपुर सादुल्लानगर से बलरामपुर के लिए वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज की सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी जिससे क्षेत्रवासियों को बलरामपुर जाने के लिए निजी बसों या अन्य परिवहन साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री सुमित सिंह ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया को पत्र लिखकर बलरामपुर से उतरौला होते हुए रेहरा बाजार से सादुल्लानगर तक सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जो अब पूरी हो गई है। बस चालक ने बताया कि प्रतिदिन सादुल्लानगर से बलरामपुर दिन में दो राउंड बस चलेगी।बस के परिचालक ने बताया कि सादुल्लानगर बस सुबह 7:30 बजे रवाना होगी जो बलरामपुर 10 बजे पहुंचेगी। वापसी बलरामपुर से सुबह 10:30 बजे होंगी जो सादुल्लानगर 12:40 बजे पहुंचेगी उसके बाद 30 मिनट का स्टापेज़ होगा पुनः बलरामपुर के लिए रवाना होगी सादुल्ला नगर से 01:15 बजे चलेगी बलरामपुर 03:30 बजे पहुंचेगी।इसी तरह बलरामपुर से वापसी 4:00 बजे होंगी जो सादुल्ला नगर 07:00 बजे पहुंचेगी।इस सेवा से आस पास क्षेत्र के लोगो एवं स्थानीय निवासियों मे खुशी का माहौल देखने को मिला।