पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर पत्रकारों द्वारा की गई एक बैठक
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-पत्रकारों पर हो रहे हमले,कवरेज के दौरान उनका उत्पीड़न व पत्रकारों को संगठित करने के लिए रविवार को डाक बंगला मनकापुर में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में रईस अहमद ने किया।कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रईस अहमद ने कहा की पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पत्रकार साथियों को कोई भी पड़ताड़ित ना करे इसके लिए संगठन लगातार काम कर रहा है, पत्रकारों के लिए अगर ज़रूरत पड़ी तो शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ी जाएगी।ज़िले में कहीं भी पत्रकारों के साथ उत्पीड़न का मामला हो तो मनकापुर की पत्रकार टीम हमेशा लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहती है,चाहे वो साहदुललानगर का मामला हो,खोड़ारे का हो,छपीया का हो,नवाबगंज का हो मनकापुर टीम तुरंत पहुँचती है,पीड़ित पत्रकारों को उसका सम्मान मिले इसके लिए हमेशा सक्रिय रहती है।इसके लिए मनकापुर के पत्रकार बधाई के पात्र हैं।वहीं श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा संगठन हमेशा पत्रकारों के हितों और भविष्य को लेकर संवेदनशील रहा है,उपरोक्त मुद्दों को लेकर शीघ्र ही सकारात्मक नतीजे आयेंगे।पत्रकार आजीवन चुनौतियों का सामना करता है,लेकिन उसकी बुनियादी जरूरतें पूरी नही हो पातीं।ऐसे में यदि सरकार उनके भविष्य और सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहे और ठोस फैसले ले तो निश्चित रूप से भारत में चौथा स्तंभ कई गुना शक्तिशाली होगा।बैठक में आए वरिष्ठ पत्रकार ज़िताऊ राम मौर्य ने कहा सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष और प्रमाणित खबरें ही प्रकाशित करें।कॉपी पेस्ट से बचें जिससे समाज में पत्रकारिता की प्रति विश्वास कायम रहे।तेज तर्रार युवा पत्रकार इमरान अहमद ने कहा की सभी पत्रकार जब संगठित रहेंगे तभी मजबूत रहेंगे,एकता के बिना कोई लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती।कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार ने किया।इस मौके रईस अहमद,जिताऊ राम मौर्,इमरान अहमद,किशोर जायसवाल,सरोज मौर्या,देवेंद्र कुमार सोनी,हंसराज शर्मा,पवन चतुर्वेदी,नौशाद खान,राजेंद्र कुमार गुप्ता,रामकृपाल गिरी(बाबा)पवन कुमार जायसवाल,श्रवण कुमार,प्रमोद चौहान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।