तेज रफ़्तार डंफर गाड़ी ने मारी टक्कर, पांच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के माधव घाट बाजार के अमघटी जंगल में दोपहर के समय करीब तीन बजे के आस पास तेज रफ़्तार डम्फर गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे एक पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चालक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।रामू वर्मा पुत्र स्व.रोहित वर्मा निवासी लौकिया ताहिर के मजरा बनकटवा अपने बहन के घर से वापस आ रहा था अमघटी जंगल मे सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनमोल उम्र लगभग पांच वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामू वर्मा उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लानगर में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा रेफर कर दिया गया और बच्चे के लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर भेज दिया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन बहुत तेज़ गति में था और चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे यह दुर्घटना हुई। थानाध्यक्ष ने बताया की मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।