भ्रष्टाचार छिपाने के लिए नहीं दिया जा रहा है आरटीआई का जवाब -संजीस वर्मा
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।आरटीआई के तहत कोई भी नागरिक सरकारी विभागों से जानकारी मांग सकता है।आरटीआई के ज़रिए, सरकारी विभागों के कामकाज, कार्यक्रमों और प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है इसलिए ऑप्टिकल फ़ाइबर नेटवर्क से संबंधित जन सूचना मांगी गई थी लेकिन अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि NOFN परियोजना ऑप्टिकल फाइबर केबल के साझा मंच के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को जोड़कर भारत में डिजिटल विभाजन को पाटने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। NOFN डिजिटल इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने में एक ऐतिहासिक पहल है जिसका उद्देश्य देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना है।
इस परियोजना के अंतर्गत पूर्वांचल के बलरामपुर, गोंडा समेत कई जिलों में काम चल रहा है जिसमें बड़े लेवल पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक फाइलों में काम दिखाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका है। आईटीआई कार्यकर्ता संजीस वर्मा ने कहा कि अगर समय पर सूचना नहीं मिली तो मैं उच्च न्यायालय का रास्ता अख्तियार करूंगा।