विधायक उतरौला ने फीता काटकर किया न्यू वर्मा मोबाइल शॉप का उद्घाटन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हुसैनाबाद ग्रांट बलरामपुर।उतरौला विधान सभा के कस्बा हुसेनाबाद में न्यू वर्मा मोबाइल शॉप का क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने कहा कि मोबाइल शॉप खुलने से क्षेत्रीय लोगों को दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा और निकट में ही सभी प्रकार की उन्हें सुविधा मिल जायेगी।न्यू वर्मा मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर विजय वर्मा ने बताया कि हमारे यहां सभी कंपनियों के हर प्रकार के मोबाइल उपलब्ध हैं और मैं अपने ग्राहकों को सबसे कम दामों में मोबाइल उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा।है मेरी पहली सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।इस मौके पर बम्मा वर्मा,अशोक वर्मा,डॉक्टर रजत वर्मा,राम कुमार वर्मा,यज्ञदेव वर्मा,राजेश वर्मा, अताल्ला,गुलाम अली,मोहम्मद रियाज,विनोद वर्मा,बाबा उमर,चंद्र भान वर्मा,किशन वर्मा,डॉक्टर उबैदुल्ला,अरुण प्रकाश वर्मा,उमंत वर्मा,मनोज कुमार तिवारी,बब्बू,अफसर अली,कप्तान, डॉक्टर कमर, आमिर,इंद्रपाल वर्मा,सुरेश वर्मा, डॉक्टर अन्नू वर्मा,विजय पाल वर्मा,राम धीरज वर्मा,राजेंद्र यादव,लाल मन यादव,राम मूरत यादव,राम सूरत यादव, प्रकाल यादव, बटोही,हग्गन होटल वाले,मोहम्मद जहीर,जुग्गी लाल गुप्ता,मदन कुमार गुप्ता,मोहम्मद शमीम,वरीद अहमद,सूरज वर्मा,आकाश वर्मा,अनिल वर्मा सहित काफी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद रहे।