पुलिस टीम ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे वाहनों को बेचने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
अभियुक्तों के कब्जे से 03 स्कार्पियों वाहन किया बरामद
ललिया, बलरामपुर।दिनांक 03.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह मय हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिरखास से सूचना मिली कि कुछ लोग जालसाजी करके चार पहिया वाहनों को धोखाधड़ी से बिक्री करने वाले बलदेवनगर होकर कहीं जाने वाले हैं, इस सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही कर्मचारीगण के साथ मुसहवा नाला ग्राम मंगराकोहल के पास घेराबन्दी करके बलदेवनगर के तरफ से आ रही तीनो स्कार्पियों वाहनों को रोककर चेक किया गया इन अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करके जिसमे पैन कार्ड निर्वाचन कार्ड को कम्प्यूटर से एडिट करके निवास पता बदल कर बैंको, आरटीओ आफिस, गाड़ी एजेन्सी से गलत पते पर फाइनेन्स कराकर बेचने व बेची गई गाड़ी को पुनः उनसे लेकर आज उन्ही गाड़ियो को नेपाल ले जाते समय की गई गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ललिया पर मु0अ0सं0-17/2025 धारा 406, 420, 467, 468 IPC पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में हो रहे वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया के नेतृत्व में दिनांक 03.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह मय हमराही के क्षेत्रगस्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग जालसाजी करके चार पहिया लग्जरी वाहनों को धोखाधड़ी से बिक्री करने वाले बलदेवनगर होकर कहीं किसी अपराध के फिराख मे जा रहे है इस सूचना के आधार पर मुसहवा नाला ग्राम मंगराकोहल के पास घेराबन्दी करके बलदेवनगर के तरफ से आ रही तीनो स्कार्पियों वाहनों को रोककर चेक किया गया तो उन वाहनो के चालक क्रमश चन्दन जायसवाल पुत्र स्व0 सुरेन्द्र जायसवाल उम्र 46 वर्ष निवासी 171 न्यू आजाद नगर सतवारी रोड दुर्गा चौराहा जनपद कानपुर नगर,लवजोत पुत्र रविन्द्र सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी 124/85, 11 ब्लाक गोविंदनगर नियर बाटा वाली गली कानपुर नगर, इरफान खाँ पुत्र अब्दुल हमीद उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी घुमनहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को फर्जी प्रपत्र तैयार कर बैंको से फाइनेन्स कराने व फर्जी नाम पते पर ही आरटीओ आफिस मे भी रजिस्ट्रेशन कराने व धोखाधड़ी कर लोगो को बेच कर अनुचित लाभ प्राप्त करने व पुनः उन्ही बेची गाड़ियो को वापस लेकर नेपाल बेचने के लिये जाते समय उक्त जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर महोदय द्वारा गिरफ्तारकर्ता टीम को 25000 नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।पूछताछ में अभियुक्तगणो ने बताया कि हम लोग पहले आधार कार्ड पैन कार्ड व निर्वाचन कार्ड को कम्प्यूटर से इडिट करके उसमें असली पता बदलवा कर बैंको से गाड़ी फाइनेन्स कराते है और उसका फर्जी कागजात के आधार पर ही आर.टी.ओ. आफिस मे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराते है जिसकी हम लोग कोई किस्त जमा नही करते है और उन्ही गाड़ियों को कानपुर से दूर नेपाल के बार्डर के जिलो में ले जाकर कम पढ़े लिखे ग्राहको को अपने जाल में फंसाकर और जालसाजी कर बेच देते है कुछ दिनों के बाद ग्राहक जब गाड़ी को ट्रान्सफर करने की जिद करने लगते हैं तो फिर उसको झांसे मे लेकर उसके उपर उल्टे दबाव बनाकर गाड़ी को अपने पास वापस लेकर किसी तीसरे ग्राहक को बेच देते है । रिकार्ड में गलत पता होने के कारण फाइनेंस कम्पनियाँ हमे खोज नही पाती है । काले रंग की स्कार्पियों UP78FP2282 जो हम लोगो के पास से मिली है कूटरचित दस्तावेज लगाकर बैंक आफ बड़ौदा निकट मिठास किदवई नगर चौराहा कानपुर नगर से फाइनेंस कराया था जिस पर 18 लाख रूपया बैंक लोन बाकी है । जो सफेद रंग की दो गाड़ियाँ UP78EC1117 व UP78DU4764 हमारे पास मिली है इन दोनो को हम लोगों ने स्टेट बैंक शाखा स्वरूप नगर कानपुर से फाइनेंस कराया है जिस पर 12-12 लाख रूपये का लोन बकाया है । काले रंग की स्कार्पियो UP78FP2282 को हम लोगों ने शिवपुरा बाजार थाना ललिया निवासी नंद कुमार को चार लाख नब्बे हजार रूपया में दिनांक 06.04.2023 को बेचा था तथा दो गाडिया वर्ष 2022 में महराजगंज तराई निवासी रसीद खान व आलम को बेचे थे फिर बाद मे उसको धमकाकर गाड़ी वापस ले लिया आज इन तीनो गाड़ियों को नेपाल में बेचने के लिए जा रहे थे और पकड़ लिये गये ।