अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल एक ने तोड़ा दम
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर सादुल्लानगर से मनकापुर जाने वाले मार्ग पर स्थिति ग्रीन फील्ड मैरिज हाल के निकट बीते मंगलवार की रात्रि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लानगर में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवकों को जिला अस्पताल गोण्डा के लिए रेफर कर दिया गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई।सादुल्ला नगर के विशुनपुर खरहना निवासी अल्ताफ़ उम्र 18 वर्ष पुत्र इरशाद की गोण्डा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। लारेफ उम्र 18 वर्ष पुत्र मुतकल्लिम निवासी विशुनपुर खरहना का हाथ फ्रैकचर हो गया जिसका गोण्डा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। रत्नेश कश्यप उम्र 26 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल निवासी मनुवागढ़ को हल्की चोटें आई हैं लेकिन कुछ समय बाद सादुल्लानगर से रत्नेश कश्यप को भी जिला अस्पताल गोण्डा रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे खबर लिखे जाने तक परिजनों के तरफ से अज्ञात वाहन के खिलाफ कोई प्राथमिकी नही दर्ज कराई गई है।