जिला अस्पताल में लापरवाही की हद! प्रशासन के साथ कुत्ता भी नींद में,फोटो वायरल
1 min read
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा-जनपद मुख्यालय स्थित बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में जिम्मेदारों की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के सामने बनी बैठक में एक कुत्ते के आराम से सोने की तस्वीर वायरल हो रही है। यह घटना अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर कर रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी अनुपस्थित थे या सभी सो रहे थे? अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की लापरवाही मरीजों की सुरक्षा और स्वच्छता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। अब देखना यह है कि क्या इस पर प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा? देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है।