पुलिस टीम ने गोकशी के 03 नफर अपराधियों कों किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार, बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 09.02.2025 को मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 18/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित 03 नफर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।थाना रेहरा बाजार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गोवंशीय पशुओं को गाड़ी मे लाद कर ले जा रहे हैं इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पंहुंचकर घेराबंदी कर सोमरहा जंगल थाना रेहरा बाजार से 03 नफर अभियुक्तगण रईस उर्फ लम्बू पुत्र मौजम अली निवासी महदेइया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर राजकिशोर यादव उर्फ ननके यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर रवि सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर जो कि (गोवंशीय पशुओ को बाहर लेजाकर मांस व खाल बेचकर पैसा कमाते है) गोवंशीय पशुओ को सोमरहा जंगल मे रस्सी से क्रूरता पूर्वक बांध कर रखे थे साधन का इंतजाम कर रहे थे को थाना रेहरा बाजार की पुलिस टीमं द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । बरामद 11 अदद गोवंशीय पशुओं को संरक्षित कराया गया।