निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 9 फ़रवरी 2025 को आयोजक एडवोकेट युगल किशोर शुक्ल पूर्व सांसद प्रत्याशी के द्वारा रामजी शुक्ल उर्फ दाढ़ी प्रधान सिंहपुर बलरामपुर के घर पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें क्षेत्र से भारी जन सैलाब उमड़कर निःशुल्क दवा लिया और 170 लोगो ने दवा पर्चा भी निः शुल्क कटवाया जिसमे 20 लोगो का मोतिया बिंद का आपरेशन भी देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय तुलसीपार्क बलरामपुर के डॉक्टर के ए द्विवेदी व अन्य 4 डॉक्टर से करवाया गया जिन्होंने निःशुल्क परामर्श देते हुए दवा वितरण व मोतिया विंद का ऑपरेशन भी किया इस दौरान रामजी शुक्ल दाढ़ी प्रधान,राज भूषण,अविनाश मिश्र सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।