Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मामूली विवाद को लेकर दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या,मचा हड़कंप

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

हमले में दो घायल, एक गंभीर

गोण्डा,- जिले के पुलिस विभाग के आला अधिकारी भले ही आये दिन चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था के दावे करते हुए थाने व चौकी के जिम्मेदारों को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दे रहे हों,लेकिन नगर कोतवाली गोण्डा क्षेत्र में यहाँ मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई,जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बहराइच रोड स्थित तिवारी पुरवा में सोमवार को मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया,जिसमें दबंगों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित तिवारी पुरवा नगर परिषद कालोनी से‌ जुड़ी है। यहाँ दो दुकानदारों के‌ बीच हुए मामूली विवाद में एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर चाकुओं से हमला कर दिया,जिसे अस्पताल भेजवाया गया,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक का बेटा व भतीजा घायल हैं जिसका अस्पताल में‌ इलाज चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों दुकानदारों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। घटना कारित कर हत्या आरोपी सुल्तान मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर सीओ व नगर‌ कोतवाल सन्तोष मिश्र मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिये भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि कूड़ा कचरा फेंकने को लेकर काफी दिनों से आरोपी मीट दुकानदार से विवाद चल रहा था। जानकीनगर निवासी राहत अली ने बताया कि उनके मोहल्ले में मोहम्मद यासीन (42) खराद की दुकान करते थे। उनकी दुकान के बगल एक मुर्गे की दुकान है। मुर्गा व्यापारी उसकी दुकान पर गंदगी फेंकते थे,जिसका यासीन ने विरोध किया। इस बात को लेकर सोमवार की सुबह मुर्गा की दुकान करने वाले ने यासीन को चाकू मार दिया। जिससे वह मरणासन्न हो गया। परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.